November 23, 2024
Various programs were organized on UP Day, speakers threw light

Various programs were organized on UP Day, speakers threw light

यूपी दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए आयोजित, वक्ताओं ने डाला प्रकाश
0 टूरिज्म के साथ भारतीय संस्कृति का हुआ विस्तार: भूपेश
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश दिवस महोत्सव का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में जिला पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे, मुख्य विकास अधिकारी सौरव गंगवार एवं अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सुभाष चंद्र यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन से किया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया गया। बुधवार आयोजित यू पी महोत्सव में राजकीय बालिका इंटर कालेज एवं मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना, विंध्य कन्या महाविद्यालय परिवार की छात्राओ द्वारा सुंदर स्वागत गीत सहित डी ए वी कालेज के बच्चों द्वारा समूह गान एवं रासलीला, श्री एकेडमी विधालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य, आदिवासी सिलथम कॉलेज रामगढ़ द्वारा कवाल्ली की प्रस्तुति की गई। मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल कक्षा 2 की छात्रा आराध्या नंदन ने सुंदर भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का सुंदर संयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक आर पी यादव द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन बृजेश कुमार (जिला पर्यटन अधिकारी ) महोदय द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र ,अपर जिला सूचना अधिकारी, उप कृषि निदेशक महोदय भी उपस्थित रहे ।आयोजन को सफल बनाने हेतु डाइट परिवार से प्रवक्तागण नीरज, राजेश मौर्य, अवधेश सिंह, सुनील मौर्या, जिज्ञासा यादव, रिचा ओझा, शबनम मैम सहित बेसिक शिक्षा परिवार से वरिष्ठ शिक्षक संदीप पांडेय, ए आर पी अरुणेश पांडे , अमित चौबे, अशोक कुमार, शशांक चतुर्वेदी , कुंज लता त्रिपाठी , शशि कला सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक शिक्षिकाएं , मीडिया बंधु जन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आनंद त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *