July 27, 2024
District President BJP and MLA Tirva counted the achievements.

District President BJP and MLA Tirva counted the achievements.

जिला अध्यक्ष भाजपा तथा विधायक तिर्वा ने गिनाई उपलब्धियां।
पहल टुड़े विनीत अवस्थी/देवेन्द्र सिंह
कन्नौज-ग्राम पंचायत नादे मऊ तथा खरगपुर बिलंदपुर में भारी संख्या में लोग मौजुद रहे।महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक कैलाश राजपूत, , जिला अध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में सभी विभागों से स्टॉल लगाए गए स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग आदि विभागों से अधिकारी कर्मचारी गढ़ मौजूद रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधी भरत पाल सिंह दीपेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह ने सभी आगंतुकों का बारी-बारी से माल्यार्पण किया पगड़ी पहनाई गई तथा फूलों के गुलदस्ते देकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया बाल एवं पुष्टाहार विभाग से गोद भराई कार्यक्रम संपन्न हुए विधायक कैलाश राजपूत ने सरकार की उपलब्धियां को ग गिनाते हुए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना आयुष्मान कार्ड गरीब लाभार्थियों को सती प्रतिशत लाभ मिल रहा है तथा सरकार गांव गली गली जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रही है तथा जो भी लाभार्थी आवास योजना उज्ज्वला योजना या किसी भी लाभ से वंचित है। जिला अध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया नेसभी उपस्थित लोगो को संकल्प पत्र पढ़कर शपथ दिलाई। इसके अलावा श्री भदौरिया ने सभी विरोधी दलों की जमकर आलोचना करते हुए पुनः 2024मे प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनवाने की मार्मिक अपील की।जो योजना से वंचित रह गए हैं। वह अपना आवेदन करें पात्रों को सत प्रतिशत लाभ मिलेगा विधायक द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई उनकोभी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम प्रधान शकुंतला देवी तथा खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र द्वारा संपन्न कराया गया । इसके अलावा ग्राम पंचायत नादे मऊ में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे उपस्थित लोगो को सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह एमएमपूर्व सांसद प्रतिनिधी राजीव प्रताप सिंह राना अभिषेक भदौरिया बीडीओ रतिराम ज्वाइंट बीडीओ दिनेश चंद्र सहित कई गणमान्य लोगों को पगड़ी शाल ओढ़ाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधी अमित यादव ग्राम पंचायत अधिकारी राज बहादुर राजपूत। अवनीश शर्मा विनोद पटेल ओमकार सिंह संजय पटेल ने सम्मानित किया। प्रमुख रूप से सीडीपीओ उमाकांती प्रधान नीरज राजपूत श्यामू राजपूत नंदकिशोर अर्जुन सिंह नंद लाल बाथम सहित अनेक गणमान्य लोगों की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *