देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

नेहरू वर्ल्ड स्कूल में सफल प्रशिक्षण शिविर के बाद उत्तर प्रदेश अंडर-23 बास्केटबॉल टीमों की घोषणा

गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल (ठहर), गाजियाबाद में अंडर-23 बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन 1 मार्च से 14 मार्च 2025 तक किया गया। यह शिविर आगामी अंडर-23 राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप, जो कि 18 से 22 मार्च 2025 तक गुवाहाटी, असम में आयोजित की जाएगी, की तैयारी के लिए आयोजित किया गया था। उत्तर प्रदेश राज्य की बास्केटबॉल टीमों (बालक एवं बालिका वर्ग) की आधिकारिक घोषणा 14 मार्च 2025 को की गई। इस से पहले, खिलाड़ियों ने नेहरू वर्ल्ड स्कूल और ऌफकळ विश्वविद्यालय में 14 दिवसीय गहन प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। बालकों का प्रशिक्षण शिविर नेहरू वर्ल्ड स्कूल में आयोजित किया गया, जबकि बालिकाओं का शिविर ऌफकळ विश्वविद्यालय और सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, गाजिÞयाबाद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। बालिका टीम के अभ्यास सत्र विशेष रूप से सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में आयोजित किए गए, जिसने टीम की तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीमों की घोषणा डॉ. अरुणाभ सिंह, निदेशक, नेहरू वर्ल्ड स्कूल, श्री अंजुल अग्रवाल,उपाध्यक्ष, ऊढर ऌफकळ, गाजिÞयाबाद द्वारा की गई : डॉ. अरुणाभ सिंह ने सुश्री विभा रावत, अध्यक्ष, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, गाजिÞयाबाद सुश्री रत्ना त्यागी, प्रधानाचार्या, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, गाजिÞयाबाद का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बालिका टीम के अभ्यास हेतु सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के सुविधाएं प्रदान कीं, जो प्रशिक्षण शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण रही। उत्तर प्रदेश अंडर-23 बालिका बास्केटबॉल टीम: अनुराधा, नैन्सी, लिप्रा, साक्षी, अनुष्का, जस्मीन, संजू, त्रिप्ती सिंह, शगुन, विधि, हर्षिता और साक्षी कोच: संदीप यादव उत्तर प्रदेश अंडर-23 बालक बास्केटबॉल टीम: देवप्रेमी, राजवीर, ऋषभ, दिग्विजय, प्रिंस, अमन चौधरी, प्रशांत, रियांशु नेगी, कुशल सिंह, कैफ, अर्जुन कोच: अभिनव सिंह और प्रदुत यह संयुक्त प्रयास नेहरू वर्ल्ड स्कूल, ऌफकळ विश्वविद्यालय, एवं सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा युवाओं में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दशार्ता है। इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को तकनीकी कौशल, अनुशासन, टीम भावना एवं प्रतिस्पर्धात्मकता का उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। अब चयनित टीमें गुवाहाटी में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी, और हम सभी को इनकी सफलता की पूरी आशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button