October 3, 2024

संवाददाता मोती नगर थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए 1946 क्वार्टर शराब का बरामद किया है। शराब तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी को भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हेमंत कुमार के रूप में हुई है। यह उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है। डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एसएचओ वरुण दलाल की टीम जखीरा फ्लाई ओवर के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान उनकी नजर एक सेंट्रो कार पर पड़ी, जो पंजाबी बाग की तरफ से जखीरा की तरफ जा रही थी। गाड़ी का ड्राइवर पुलिस को देखकर कुछ सकपका गया, इसी पर संदेह हुआ तो पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की। उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा ली, फिर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और गाड़ी को सतगुरु राम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर जाकर रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो 39 कार्टून उसके अंदर से मिले। जिसमें से 1946 क्वार्टर शराब बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मोती नगर थाने में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *