November 6, 2024
IMG-20240415-WA0067

संवाददाता द्वारका जिला में एक गैंग के शूटरों के द्वारा रियल इस्टेट का बिजनेस करने वाले के खैरा रोड स्थित ऑफिस पर गोली चलाकर सनसनी फैलाने वाले को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कल गोली चलाकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। उस वारदात से एक बार फिर आसपास के लोग और प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वाले सकते में आ गए थे। बताया जा रहा था, की लारेंस विश्नोई गैंग के मेंबर ने फायरिंग करवाई थी रंगदारी के लिए। गोली चलाने के बाद पर्ची फेंककर एक करोड़ रंगदारी की रकम मांगी गई थी।
यह मामला द्वारका जिला के जाफरपुर, कला थाना के मेन खैरा रोड पर कल दोपहर हुआ था। अज्ञात दो
बदमाश ने ऑफिस पर कई राउंड गोलियां चला दी थी। कॉल मिलने के बाद तुरंत मौके पर स्थानीय पुलिस और आपरेशन सेल की टीम को भी भेजा गया था। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से जांच की जा रही थी।
इस बीच मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की न्यू दिल्ली रेंज की टीम को एक इनफॉरमेशन मिल गई और इस इनफार्मेशन के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों बदमाश को सरेंडर करने को कहा। लेकिन उन्होंने भागने के लिए पुलिस पर अचानक के दो राउंड गोलियां चला दी। सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने भी गोलियां चलाई और दोनों को दबोच लिया। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर रामपाल, एसआई अमित, हेमंत, मुकेश टीम ने इन दोनों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। ये नरेश शेट्टी/अजय जैलदार गैंग के शूटर हैं। गौरव रोहतक का और लक्ष्य पटौदी का रहने वाला है। यह कल बाइक पर पवन प्रॉपर्टी के नजफगढ़ स्थित ऑफिस पर पहुंचे और ऑफिस के गेट पर गोली चलाई थी। पूछताछ में पता चला कि गौरव एक्साइज के मामले में जेल गया था। वहीं उसकी मुलाकात नरेश शेट्टी गैंग के मेंबर से हुई। बेल पर बाहर आने के बाद उसे अजय जैलदार से सोशल मीडिया के जरिए ऑर्डर मिलता था और उसके हिसाब से फिर उसके डायरेक्शन पर वह काम करता था। बाद में उसकी मुलाकात लक्ष्य से हुई। उनके पास एक पिस्तौल दो कारतूस मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *