November 10, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप शत्-प्रतिशत मतदान कराने के क्रम में स्वीप के अन्तर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता नवाचार पहल जीआईसी में लगे कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ के पॉचवंे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की उपस्थिति व उपायुक्त स्वतः रोजगार राजाराम के नेतृत्व में जनपद के एनआरएलएम की हजारो महिलाओं/सखी/दीदीयों ने कालीन के महत्व के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को समझते हुए प्रतिकात्मक वोटिंग कर उत्साह व गर्वान्वित भाव से मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा जनपद के मतदाताआंे को विशेषकर महिला मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया। स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि कालीन नगरी के लगभग 7 लाख मतदाता कालीन उद्योग से जुड़े है। बड़ी संख्या में जनपद की महिला स्वयं सहायता समूहों के अन्तर्गत महिलाओं द्वारा भी कालीन आधारित स्वरोजगार के कार्य किये जाते है। आज महिला समूहों द्वारा कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कालीन के स्वरोजगार पूर्वर्क कार्यो को किस प्रकार से हम लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अर्थात 25 मई को वोट देकर अपने मनपसंद सांसद को चुनते हुए कालीन उद्योग सहित जनपद के विकास को रेखांकित कर सकते है। उपायुक्त स्वतः रोजगार राजाराम ने बताया कि जनपद से समस्त विकास खण्डों/कलस्टर से स्वयं सहायता समूहों की लगभग एक हजार महिलाओं ने मॉडल बूथ पर आकर कालीन व लोकतंत्र के परस्पर सम्बन्धों को समझा। मॉडल बूथ पर महिलाओं ने आपस में ही पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की भूमिका व दायित्वों का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिकात्मक वोट कर अपनी नीली स्याही लगी उंगली को गर्व के भाव से दिखाया। सांस्कृतिक मंच पर महिलाओं ने अपने गीत-संगीत, नृत्य, नाटक-नुक्कड़ काव्य भाव का वादन व मंचन किया। महिला सखिओं ने कहा कि आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली हम नारी शक्ति पूरी आबादी को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये ‘‘अबकी बार 80 पार के नारे को साकार व सफल बनाते हुए जनपद की पहचान को स्थापित करना है। सभी महिलाओं ने प्रतिज्ञा किया कि पहले मतदान फिर जलपान करेंगे। महिलाओं ने कहा कि हम सभी सुबह-सुबह अपने परिजनों के साथ लोकतंत्र के उत्सव में अपने बूथ पर पहुॅचकर मतदान करेंगे तथा अपने पड़ोसियों व क्षेत्रवासियों को भी मतदान करने हेतु बूथ पर भेजेगे। घर के परिजनों को नास्ता भोजन तभी देगें, जब उनके अंगुली पर नीली स्याही का निशान लगा होगा। इसी क्रम में जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने जीआईसी के प्रवक्तागण डॉ0 अभिषेक दूबे, डॉ0 सरोज गुप्ता, डॉ0 हरिशंकर सहित उद्योग विभाग से आशुतोष सहायक पाठक, आनन्द, धु्रव सिंह, विवेक, प्रमोद पाण्डेय, विजय सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *