May 20, 2024

गाजीपुर , बीजेपी को कुशवाहा समाज 2014 से भरपूर समर्थन देता आ रहा है गाजीपुर में कुशवाहा समाज के 270000 से अधिक वोटर हैं जो हमेशा बीजेपी के सपोर्ट में खड़े रहे लेकिन इसके बावजूद भी देश के लिए शहीद हुए वीर सपूत को सम्मान न मिल पाने के कारण कुशवाहा समाज में आक्रोश है इसका मुख्य कारण गाजीपुर के वीर सपूत शहीद मनोज कुशवाहा को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है समाज के गलियारे में चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी के कार्यकाल में हमारे समाज के शहीद हुए वीर सपूत को जातिवाद का शिकार होना पड़ा है आज तक शहीद मनोज कुशवाहा के घर को जाने वाली सड़क नहीं बनी और ना ही पार्क बनाया गया जब शहीद मनोज कुशवाहा की प्रथम शहादत दिवस थी तो बहुत बड़े-बड़े वादे किए गए थे लेकिन अभी तक पूरा नहीं होने की वजह से समाज बीजेपी से दूरी बनाता जा रहा है यही कारण है कि पूरे जिले में हो रहे कार्यक्रमों में अंदर खाने से कुशवाहा समाज अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है कुछ सामाजिक बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि अगर मनोज कुशवाहा भी सामान्य वर्ग से आते तो यह अपेक्षा नहीं की गई होती एक ही साथ गाजीपुर के दो लाल शहीद हुए थे एक शशांक सिंह वह दूसरे मनोज कुशवाहा थे शशांक सिंह के लिए पार्क और मूर्ति लगा दी गई लेकिन अभी तक मनोज कुशवाहा को इसका लाभ नहीं मिला
वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर के ही महेश कुशवाहा देश की सेवा करते हुए शहीद हुए थे उनकी प्रतिमा कई सालों से लाकर रखी हुई है अभी तक स्थापित नहीं हो सकी जिस पर प्रशासन से लेकर सभी लोग मौन हैं जिससे समाज के लोग काफी आहत है जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *