May 10, 2024

अमेरिका के एनसएस स्पेस कांटेस्ट 2024 में श्री चैतन्ऱ्या स्कूल 11 वीं बार विश्व विजेता बना। इस कटिस्ट में 28 देशों ने भाग लिया। इसमें श्री चैतन्या के छात्रों ने भारत देश को नं. 1 स्थान पर पहुँचाया। श्री वैतन्या की डायरेक्टर श्रीमती सीमा ने बताया कि एनएसएस द्वारा 3 नकद पुरस्कार घोषित किए गए। इनमें से 2 नकद पुरस्कार केबल श्री चैतन्वा दुवारा लगातार दूसरी बार भी हासिल किए गए। इस अवसर पर श्री चैतन्या की डॉयरेक्टर श्रीमती सीमा ने यह भी चताया कि अभी तक किसी और स्कून ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। इसी तरह प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 7 प्रोजेक्ट्स के लिए, द्वितीय अंतसंष्ट्रीय पुरस्कार -॥ प्रोजेक्ट्स के लिए, तृतीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 15 प्रोजेक्ट्स के लिए, हॉनरवुल मेनशन्स 29 प्रोजेक्ट्स के लिए, कुल मिलाकर 62 प्रोजेक्ट्स के लिए केवल श्री चैतन्या के द्वारा हासिन किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि जीते गए इन 62 प्रोजेक्ट्स में श्री चैनन्या की तरफ से 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और सफलता हासिल की।
इसी संदर्भ में श्रीमती सीमा, डॉयरेक्टर ऑफ श्री चैतन्या ने चताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारों में ही वा पुरस्कृत प्रोजेक्टों की संख्या में हो वा विजेताओं की संख्या में हो या प्राप्त हुए नकद पुरस्कारों में हो भारत के महित विडा की कोई भी विद्यासंस्था श्री चैतन्या के परिणामों के आसपास भी नहीं है। उन्होंने इस अवसर पर श्री चैतन्या को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नं.। बनाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावको अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को ढेर सारी बधाइयाँ दीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *