श्रीराम जानकी मूर्ति की किया गया प्राण प्रतिष्ठा
गायक राजेश परदेशी के भजनों पर झूमे वहां पर मौजूद लोग
भदोही। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक जनपद के सभी मंदिरों पर राम भजन, संकीर्तन, रामायण पाठ का जिला प्रशासन द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में 14 से 22 जनवरी तक आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को तहसील भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज तिराहे पर हरियांव में श्रीदुर्गा मंदिर में श्रीराम जानकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने श्रीराम जी के नैतिक, मानवीय व सामाजिक मूल्यों से जनमानस को अवगत कराया। श्रीदुर्गा मंदिर मे सीता राम जी की मूर्ति कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान लोक गायक राजेश परदेशी के राम भजनों पर लोग झूमते नजर आए। अयोध्या से बोलत बानी अच्छा समाचार बा गांव भर बताई दिहा मंदिर तैयार बा गीत कि बार बार मांग पर परदेशी ने जब ये गीत सुनाया तो भारी संख्या मे उपस्थित महिलाएं झूम उठी। तत्पश्चात् बोलों जय जय जय श्रीराम की गीत सुनकर लोग भाव विभोर हो गए। प्रियंका जायसवाल ने साल भेट कर लोक गायक राजेश परदेशी को सम्मानित किया
इस मौके पर विधायक दीनानाथ भास्कर, पूर्व प्रमुख भदोही पूनम मौर्य, प्रियंका जायसवाल, दिलीप गुप्ता व अजय दुबे सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहें।