May 19, 2024
Pipa bridge closed for a week, ship passed for Ayodhya

Pipa bridge closed for a week, ship passed for Ayodhya

पीपा पुल एक सप्ताह के लिए बंद अयोध्या के लिए गुजरा जलयान
आशुतोष कुमार मिश्र
सरयू नदी पर खरीद-दरौली के मध्य बने पीपा पुल से आवागमन एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के निदेशक लक्ष्मी कांत रजक के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने करीब 60 मीटर तक पीपों को खोल कर अलग करा दिया है यहां से इलेक्ट्रिक जलयान अयोध्या के लिए गुजरेगा विभागीय सूचना के अनुसार उक्त पीपा पुल से आवागमन पुनः 24 जनवरी से चालू हो जाएगा पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने घाघरा नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग (संख्या-40) घोषित कर रखा है करीब 353 किमी लंबा यह जलमार्ग गंगा-घाघरा संगम से फैजाबाद (अयोध्या) तक जाता है राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-01 (गंगा नदी) से चलकर घाघरा नदी के द्वारा कोलकाता और अयोध्या के मध्य कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान का परिचालन सात जनवरी से 20 जनवरी के मध्य होना है उक्त कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान का उद्घाटन 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना सुनिश्चित है कोलकाता से अयोध्या के लिए निकले इस जलयान के मंगलवार को खरीद-दरौली के मध्य अवस्थित पीपापुल के रास्ते गुजरने की संभावना है इसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने 200 फीट तक पीपों को खोल कर अलग कर दिया है ताकि जलयान के आवागमन में कोई दिक्कत न हो इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता मोहम्मद इमरान ने बताया कि कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान के वापस लौटने के बाद 24 जनवरी से पीपा पुल के रास्ते आमजन आसानी से आवागमन कर सकेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *