November 22, 2024
IMG-20240207-WA0218

पलवल। एसपी डॉक्टर अंशु सिंगला आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत जिला पुलिस की ट्रैफिक यूनिट सहित थाना चौकियों की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके आमजनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में ट्रैफिक थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने एनजीएफ कॉलेज, बामनीखेड़ा में छात्रों एवं शिक्षक स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया ।
इस मौके पर ट्रैफिक थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने बताया कि लाखो लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सडक दुर्घटना में गवा देते हैं, जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही, जिस लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में लाखो लोग मारे जाते है। हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रीय होकर नियमों की पालना करना चाहिए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करनें पर कडी सख्ती बरतते हुए चालान किये जा रहे है और चालान करनें मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारे में खुद को जागरुक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें क्योंकि इससे आपको और बच्चो व दूसरे वाहन चलाने वालों को खतरा रहता है। ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरुर लगवायें। वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें। क्योंकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है। अधिकतर इन दोनो सुरक्षा कवच से जिन्दगी बच जाती है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों को सुचारू रूप से आवागमन हेतू यह जरूरी है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करे। दुपहिया,ऑटो, कार गाड़ी,भारी वाहन अपनी निर्धारित लेन मे ही वाहन चलाए। निर्धारित सीट के अलावा सवारी ना बैठायें क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन भी होता है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे शपथ भी दिलाई गई।
जारी सड़क सुरक्षा माह अभियान के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया डॉक्टर अंशु सिंगला ने समस्त वाहन चालको से अपील है कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं, बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, हमेशा सही दिशा में वाहन चलाएं, यातायात नियमों एवम् संकेतों का पालन कर वाहन चलाएं, नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें । सुरक्षित चले और सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *