04 अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

गढमुक्तेश्वर/हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 04 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तारी का स्थान – अभियुक्त नसीम उर्फ चांदी व आरिफ को बदरखा फ्लाई ओवर अंडर पास से तथा अभियुक्त नदीम उर्फ चील व अमित को बागड़पुर रोड नेहनीड़ गुरुकुल मोड़ से गिरफ्तार किया गया है, अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों के कब्जे से करीब 40 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 12 लाख रुपये) व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है ! आरोपी अवैध गांजा तस्करों ने पूछताछ में अपने नाम1. नसीम उर्फ चांदी पुत्र चांद मोहम्मद निवासी फारूख नगर पटाखे वाला मोहल्ला थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद।2. आरिफ पुत्र नसरूद्दीन निवासी श्याम नगर लिसाड़ी गेट थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ। 3. नदीम उर्फ चील पुत्र अनवर निवासी मजीदनगर मेवगढ़ी नियर फैजाब डेरी थाना लिसाढ़ी गेट जनपद मेरठ।. अमित पुत्र किशोर कुमार निवासी बी 1/159 नन्दनगरी थाना नन्दनगरी दिल्ली। 4
गिरफ्तार अभियुक्तगण अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर उ०प्र० के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे। चारों गांजा तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किए गये न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *