September 10, 2024

पचपेड़वा(बलरामपुर)/पचपेड़वा को तहसील बनाओ की मांग के साथ भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद आलम खान के नेतृत्व में पचपेड़वा ब्लॉक पर मासिक किसान पंचायत का आयोजन कर समस्यायों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी पचपेड़वा को सौँपकर समस्यायों के समाधान की मांग की।ब्लॉक उपाध्यक्ष हनुमान ने कहा तहसील की मांग सहित विशुनपुर विश्राम में गौशला बनाने की मांग की है।मोहम्मद आलम खान ने कहा पचपेड़वा नगर में कोटेदार मोहित कुमार अंतोदय कार्ड धारकों को चीनी नहीं देते है और कार्डधारकों से दबंगई कर मनमानी तरीके से राशन वितरण करते हैं।पचपेड़वा नगर में निर्माण कार्य का ठेका लेने वाले ठेकेदारों की मनमानी व मानक के विपरीत कार्य कर सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है।इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष हनुमान,ग्राम अध्यक्ष राम गोपाल,
वार्ड अध्यक्ष राधेश्याम गौतम के साथ दर्जनों महिला वा पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *