October 8, 2024

ललितपुर- आबकारी विभाग व पुलिस टीम जनपद ललितपुर की संयुक्त टीम द्वारा 540 ब० ली० अवैध कच्ची शराब सहित 04 नफ़र अभियुक्तगण की गिराफ़्तारी तथा मौक़े पर 8000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व ज़िला आबकारी अधिकारी जनपद ललितपुर के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम एवम पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है गिरफ़्तारी 04 अभियुक्तगणों में सीमा पत्नी चन्द्रभान कबूतरा उम्र 45 वर्ष मऊमाफ़ी थाना कोतवाली ललितपुर
राजकुमारी पत्नी भरत कबूतरा उम्र 25 वर्ष
मऊमाफ़ी थाना कोतवाली ललितपुर भारती पत्नी निलेश उम्र 24 वर्ष मऊमाफ़ी थाना कोतवाली ललितपुर महेन्द्र पुत्र सीताराम
उम्र 26 वर्ष मऊमाफ़ी थाना कोतवाली ललितपुर शामिल उक्त गिरफ्तारी कबूतरा डेरा मऊमाफ़ी,थाना कोतवाली,ललितपुर से की गई
गिरफ़्तार करने वाली टीम का विवरण में
अन्विता तिवारी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01 ललितपुर संजय गौतम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 ललितपुर हेमंत पांडेय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 03 ललितपुर प्रशांत कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 ललितपुर संजीव धामा उप पुलिस निरीक्षक ,मौसेरा चौकी ललितपुर मलख़ान सिंह उप पुलिस निरीक्षक ,मौसेरा चौकी ललितपुर शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *