November 6, 2024
8

ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से जिला महरौनी से एडवोकेट कमलेश ने ग्राम प्रधान चौसा दशरथ प्रसाद अहिरवार के परिवार की गर्भवती महिला सदस्य केशकली को किया रक्तदान।।
महिला मरीज को समिति की तरफ से दूसरी बार कराया गया रक्तदान।।
रक्तदान श्रेष्ठदान व श्रेष्ठ कर्म है और प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती। इसी क्रम में लगातार 17 वर्षों से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने वाली जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर द्वारा गर्भवती महिला को ब्लड उपलब्ध कराया गया। महिला के परिवार के दो सदस्य रक्तदान कर चुके थे और अब उनके परिवार में कोई भी ब्लड देने वाला नहीं था जिससे कि महिला के परिजन परेशान हो रहे थे। जब फोन के माध्यम से इस महिला मरीज की जानकारी समिति के वरिष्ठ सदस्य कन्हैयालाल रजक को मिली तो महिला मरीज को ब्लड के लिए संपर्क किया जिस पर महरौली निवासी एडवोकेट कमलेश ने अपनी निजी वाहन से महरौनी से ललितपुर पहुंचकर महिला मरीज को रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। और यह संदेश दिया कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है क्योंकि रक्तदान ही एक ऐसा दान है जिसका दुनिया में कोई मोल नहीं है रक्तदान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं इसलिए जब भी मौका मिले रक्तदान अवश्य करें और अपने मित्रों, परिवारजनों, जान पहचान वालों को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक करें। महिला मरीज के परिजन ग्राम प्रधान चौसा दशरथ प्रसाद अहिरवार ने रक्तदाता एडवोकेट कमलेश और समस्त जय अम्बे रक्तदान समिति का आभार और साधुवाद व्यक्त किया और कहा की आपकी समिति की वजह से हमारी गर्भवती महिला मरीज को ब्लड मिल सका है जिसके हम सदा आपके आभारी रहेंगे। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, कन्हैयालाल रजक, चन्दन सिंह अहिरवार, बलराम राज, ग्राम प्रधान चौसा दशरथ प्रसाद अहिरवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *