चोपन,सोनभद्र। स्थानीय थाना में गुरुवार को पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में ज्ञानवापी के आदेश को लेकर शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों और मस्जिदों के इमाम व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पांडेय ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपील की और क्षेत्र की स्थितियों के बारे में जानकारी ली। कहा कि, कोई भी दिक्कत या परेशानी हो तो तत्काल चोपन थाना के सीयूजी नम्बर पर सूचना दें ताकि समय से समस्या का निदान कराया जा सके। गौरतलब है कि, ज्ञानवापी मस्जिद में वाराणसी की जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में बड़ा फैसला दिया है। ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार दे दिया गया है। सात दिन में पूजा का अधिकार बहाल करते हुए जिला अदालत के आदेश पर अमल करने के लिए प्रशासन को कहा गया। श्रृंगार गौरी की कोर्ट द्वारा पूजा के आदेश को लेकर चोपन थाना में पीस कमेटी बैठक बुलाई गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि, शासन से मिले निर्देशानुसार क्षेत्र के सभी थानों पर ज्ञानवापी से जुड़े मामले में बैठक आयोजित की जा रही है। इस मौके पर सदर सेक्रेटरी महफूज आरिफ उर्फ पप्पू, इदु भाई सर्राफ, इरशाद अहमद, पूर्व प्रधान राम नारायण पाण्डेय, कृपा शंकर पाठक , अजय सिंह, दुर्गेश यादव आदि मौजूद रहे।