May 6, 2024

बुलंदशहर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नगर में अनेक स्थानों पर विशाल भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रसाद ग्रहण कर भगवान का नाम जपा‌। जन्मोत्सव मनाने में अधिवक्ता भी पीछे नहीं रहे जिन्होंने जिला बार एसोसिएशन के परिसर में दो स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हलवा का प्रसाद अधिवक्ताओं को वितरित किया प्रसाद ग्रहण कर अधिवक्ताओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा भंडारे का लुफ्त उठाया।
बता दें कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रविंद्र शर्मा एवं उपेंद्र शर्मा ने अपने-अपने चेंबर के बाहर भंडारे का आयोजन श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर किया गया जिसमें अधिवक्ताओं को हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें सैकड़ो आदि वक्ताओं ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया तथा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए अनेक लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में अनेक झांकियां निकाली जा रही एवं अनेक स्थानों पर भंडारे किया जा रहे ऐसी गर्मी में मौसम भी मेहरबान रहा। हुई बूंदाबांदी गर्मी से मिला कुछ राहत। जिसमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की महासचिव पवन कुमार निम, सहसचिव मोहित सक्सेना, अंकुर सिंह और कासिम खान, कनिष्ठ कार्यकारी सदस्य शैलेंद्र कुमार और राहुल शर्मा,उपेंद्र शर्मा राजेश शर्मा, रोहतास कुमार, रविंद्र शर्मा उमेश कौशिक, उत्कर्ष गौड, उमंग पंडित, आजम खान सहित सैकड़ो अधिवक्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *