November 1, 2024
IMG-20240314-WA0012

चोपन। आदर्श नगर पंचायत चोपन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसके तहत अब नगर क्षेत्र से निकलने वाले गीले कूड़ा कचरे को प्रसंस्करण प्लांट में प्रोसेस कर खाद बनाई जाएगी। इस खाद से पौधरोपण में मदद मिलेगी। करीब 1 टन कूड़े से मात्र 24 घंटे में 350 किलो खाद बन जाएगी, जिसकी बाजारू कीमत अधिक होगी। गुरुवार को गीला कचरा प्रसंस्करण प्लांट का भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव दयाशंकर साहनी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह व पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी की उपस्थिति में पंडित सचिन त्रिपाठी द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ किया गया। इस दौरान अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत चोपन में बनने वाले वेट बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट प्लांट तीन टन क्षमता का होगा। नगर में उत्पन्न होने वाले संपूर्ण गीले कचरे को संसाधित करने के अपने प्रयास में, प्रति दिन 200 टन (टीपीडी) से अधिक का गीला कचरा संयंत्र बनाने जा रहा है ताकि गीले कचरे को वैज्ञानिक तरीके से निपटाने की व्यवस्था की जा सके तथा यह एमसीसी की ओर से सिटी ब्यूटीफुल को एक उपहार है, जिससे न केवल शहर स्वच्छता रैंकिंग में आगे बढ़ेगा, बल्कि नगर के नागरिकों को भी राहत मिलेगी। इस मौके पर लिपिक अंकित पांडेय, जीतू सिंह, रामनरेश चौधरी, राधारमण पांडेय, राजेंद्र अग्रहरी, रंजीत सिंह, गणेश गौड़, सभासद दिव्यविकाश सिंह, अमित सिंह, राकेश सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, बंटी सिंह, निशांत सिंघल, अमित सिंह बड़कू, उमेश यादव, जितेंद्र पासवान, रोहित तिवारी, संजय शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *