October 8, 2024

सोनभद्र। गुरुवार को राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा संपन्न हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज, ए आर पी हृदेश कुमार सिंह, नोडल संकुल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, मदन लाल, अजय कुमार, अरविंद कुमार दुबे, कमलेश सिंह, संकुल शिक्षक राजेश कुमार सिंह, उमा सिंह पटेल, उमा शंकर सिंह, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, नंद किशोर, अनामिका आंचल, सिंधु दत्त पाण्डेय, वरुण कुमार त्रिपाठी, प्रत्येक कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक अध्यापक आदि सभी का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक कम्पोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक शिक्षक बच्चों को परीक्षा दिलाने हेतु परीक्षा केंद्र पर नियत समय 9: 00 AM पर उपस्थित हुए। कक्षा 6 से 1, कक्षा 7 से 2 और कक्षा 8 से 3 बच्चे परीक्षा में प्रतिभाग किए। इस प्रकार कक्षा 6, 7, 8 से कुल मिलाकर लगभग 419 बच्चे प्रतिभाग किए। परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण से 100 परीक्षार्थी सफल हुए। द्वितीय चरण में 30 सफल हुए। तृतीय चरण में साक्षात्कार के दौरान 10 बच्चे सफल हुए ।अंतिम चरण में सफल प्रत्येक परिक्षार्थी को 1000 रुपए नगद और ज़िले पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए टी एल एम निर्माण हेतु इन सभी बच्चों को 1000/(प्रत्येक अंतिम चयन वाले बच्चे) रुपया उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य सोनभद्र के द्वारा प्रदान कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। इसके साथ साथ परीक्षा में शामिल सभी बच्चों को प्रमाणपत्र भी दिया गया।अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण सभी 10बच्चों को जिनके नाम क्रमश: इस प्रकार हैं – कीर्ति गिरी सी एस हिनौता, राज सी एस ऊंचडीह, शालिनी केसरी सी एस हिनौता,अजीत सी एस ऊंचडीह, गूंजा सी एस महुरेसर, पूजा सी एस महुरेसर, अनीश बाबू सी एस ऊंचडीह, सरब अंसारी सी एस हिनौता, अंजली गौड़ सी एस हिनौता,प्रिंस यू पी एस सजौर को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। प्रत्येक चरण की परीक्षा सकुशल संपन्न होने के पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित परीक्षा संपन्न कराने हेतु उपस्थित एस आर जी /ए आर पी एवं डायट मेंटर, शिक्षक संकुल, समस्त अध्यापक, बी आर सी के समस्त स्टाफ के साथ साथ समस्त बच्चों और उपस्थित अभिभावकों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *