October 31, 2024
6

भदोही। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर के निर्देश के बाद नगर के नूरखांपुर वार्ड संख्या 26 में पड़ने वाले घमहापुर के क्षेत्र के ताजिया चौक का निर्माण पूर्ण हो गया। काम पूरा होने के बाद वहां के लोगों द्वारा चेयरमैन नरगिस अतहर सहित चेयरमैन पति डॉ.मो.अतहर अंसारी का जय-जयकार कर रहे हैं। पिछले दिनों घमहापुर में एक एक सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पालिकाध्यक्ष पति डॉ.मो.अतहर अंसारी गए थे। जहां पर मोहल्ले के लोगों के साथ ही साथ वार्ड के सभासद अबरार अहमद ने ताजिया चौक के आसपास इंटरलॉकिंग कराए जाने की मांग की थी। जिस पर पालिकाध्यक्ष पति ने मामले की जानकारी चेयरमैन को देते हुए नगर पालिका परिषद के निर्माण विभाग के अवर अभियंता को मापी करने और स्टीमेट तैयार करने को कहा था। उस जगह की मापी और स्टीमेट तैयार होने के बाद पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर ने निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी। ताकि उस मोहल्ले के लोगों को मोहर्रम का पर्व मनाने में कोई दिक्कत न आए। निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद 6 जुलाई को उस पर काम लग गया। सुबह से ही उस पर गिट्टी व बालू को फेंकना शुरू कर दिया गया था। वहीं शाम 6:00 बजे से मिस्त्री उस पर इंटरलॉकिंग ईंट को बिछाना शुरू कर दिए। सभासद अबरार अहमद के देखरेख में रात के समय तक मोहल्ले में ताजिया चौक के पास इंटरलॉकिंग किया जा रहा था। रात के 12:00 बजे इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा किया गया। लेकिन तब तक वार्ड के सभासद अबरार अहमद बैठकर अपनी जिमेदारी समझते हुए अपनी निगरानी में कार्य को करवाते रहे। कार्य पूरा हो जाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नरगिस अतहर, उनके पति डॉ.मो. अतहर अंसारी का आभार जताया। जिनकी बदौलत मोहल्ले वालों को यह सुविधा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *