हजरत अल्लामा व मौलाना पहुंचे बारगाहे हिन्दल वली में, मांगी अमन शांति की दुआ

0 minutes, 0 seconds Read

भदोही। खतीबे बेमिसाल मसलके आला हजरत के पैरोकार हजरत अल्लामा व मौलाना महफूज आलम हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह.अ. की बारगाह में हाजरी दी। मौलाना महफूज आलमा बारगाहे हिन्दल वली में पहुंच कर मुल्क में अमन शांति के लिए दुआ मांगी तो वहीं उन्होंने अपने सर पर चादर शरीफ व गुलहाये मोहब्बत लेकर अक़ीदतो एहतेराम के साथ बारगाह में पहुंचे जहां पर चादर चढ़ा कर फातिहा पढ़ी। उन्होंने वहां पर अपने मुल्क की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की।
बारगाहे ख्वाजा में चादरपोशी करने के बाद हिंदल वली
ख्वाजा गरीब नवाज में उन्होंने सभी की तरफ से सलाम अर्ज की तथा हर तरफ अमन-चैन हो मुल्क के लोग सुकून की जिंदगी जी सके। हर तरफ खुशहाली रहे। लोग अपने-अपने कारोबार में तरक्की कर सके। मौलाना ने कहा यह हम लोगो के लिए बड़ी खुशी की बात है कि गरीब नवाज को मेरे आका ने हिंदुस्तान की सरजमीं पर हम लोगो के रहबरी के लिए भेजा। कहा वलियों से निस्बत रखो ईमान सलामत रहेगी। अल्लाह पाक खुद क़ुरआने पाक में फरमाया है कि ऐ लोगो अल्लाह से डरो और सच्चो के साथ हो जाओ। मालूम यह हुआ कि अल्लाह ने अपने वलियों के साथ हो जाने के लिए ही कहा है क्योंकि अल्लाह के वली ही सच्चे होते है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *