Motipur police arrested six warranty accused, sent them to jail
Motipur police arrested six warranty accused, sent them to jail

मोतीपुर पुलिस ने छ: वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

0 minutes, 0 seconds Read

मोतीपुर पुलिस ने छ: वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

मिहींपुरवा/बहराइच l मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवो के वारंटी को पुलिस ने धर पकड़ शुरू कर छ: वारंटी को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर क्षेत्र में जुर्म जरायम के प्रति सजगता पर थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने थाना मोतीपुर क्षेत्र के छ: वारंटी लाल जी पुत्र प्यारेलाल निवासी महेशपुर सियाराम पुत्र मिश्रीलाल गारडियनपुरवा ,घनश्याम पुत्र बहाऊ, सोनेलाल पुत्र मालती प्रसाद, विश्राम पुत्र गोबारे, राम लखन पुत्र खुशीराम को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है इस दौरान थाना प्रभारी दद्दन सिंह, उप निरीक्षक जनार्दन यादव, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप कांस्टेबल अनूप ओझा के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *