ग्राम सरसई के मोहम्मद नासिर का पीसीएस में हुआ चयन, गांव ख़ुशी का माहौल
कालपी। कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकासखंड के ग्राम सरसई निवासी मोहम्मद नासिर ने पीसीएस परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। पंजाब एण्ड सिंध बैंक में मैनेजर रहकर उन्होंने यह सफलता हासिल की है।
कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खण्ड का ग्राम सरसई वैसे किसी परिचय का मोहताज नही है। आर्थिक रूप से सम्पन्न इस गांव में पहले पहलवान पैदा होते थे लेकिन अब इस गाँव में अफसर भी बनने लगे हैं। यह उपलब्धि यहां के किसान दीन मुहम्मद के पुत्र मोहम्मद नासिर ने दिलाई है और अब इस किसान के चारों बेटे सरकारी सेवा में है और यह उपलब्धि पाने वाले गाँव के पहले व्यक्ति बन गये हैं। ग्राम वासियों की माने तो उनके पुत्र शान मोहम्मद केन्द्रीय सुरक्षा बल में कार्यरत है तो मोहम्मद इलियास प्राइमरी में शिक्षक है तो शाकिर मोहम्मद दिल्ली मेट्रो में सेवारत है और पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मोहम्मद नासिर इससे पहले पंजाब एण्ड सिंध बैंक मैनेजर थे। इतना ही नहीं उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में हुई तो वहीं हाईस्कूल चौधरी गजेन्द्र सिंह इंटर कॉलेज बाबई और इंटर की परीक्षा एसआर इण्टर कालेज उरई तथा बीएससी दयानंद वैदिक महाविद्यालय उरई से पास की है। अब उसकी इस उपलब्धि से किसान दीन मुहम्मद के घर बधाइयों का तांता लगा है।