July 27, 2024
ADM inspected the proposed land for Kanha Gaushala

ADM inspected the proposed land for Kanha Gaushala

कान्हा गौशाला के लिए प्रस्तावित जमीन का एडीएम ने किया निरीक्षण
कालपी। कान्हा गौशाला तिगरेश्वर क्षेत्र में स्थापित हो सकती है। बुधवार को एडीएम नमामि गँगे ने क्षेत्र के प्रशासनिक अमले के साथ प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया है। विदित हो कि नगर में आवारा गौवंशों के संरक्षण के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा संस्था की गौशाला से काम चलाया जा रहा है जहां पर गौवंशों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त संसाधन नहीं है इसी को ध्यान में रखकर शासन ने नगर में कान्हा गौशाला निर्माण को हरी झंडी दी है जिसके लिए प्रशासन द्वारा जमीन की तलाश की जा रही थी लेकिन नगर क्षेत्र में इसके लिए पर्याप्त एक एकड़ भूमि नहीं थी जिसके चलते प्रशासन ने गौशाला निर्माण के लिए नगर सीमा से बाहर जमीन की खोज शुरू की थी। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के अनुसार कीरतपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित मौजा तिगरा में ग्राम पंचायत की 3 एकड़ भूमि मौजूद है जिसके एक एकड भाग में गौशाला निर्माण की कवायद चल रही है और इसी के चलते बुधवार को एडीएम नमामि गँगे विशाल यादव, उपजिलाधिकारी हेमन्त पटेल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने नगर पालिका परिषद व राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ भूमि का भौतिक निरीक्षण किया है। सूत्रों की मानें तो अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शीघ्र ही उक्त क्षेत्र में कान्हा गौशाला का निर्माण शुरू हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *