May 3, 2024

चंदौली।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपनी बात रखते हुए मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने चंदौली जिले को वाराणसी से अलग करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को खूब खरी-खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि न जाने किस स्वार्थ में मायावती ने चंदौली को काशी से अलग कर दिया। इस निर्णय से चंदौली के लोग कतई खुश नहीं हैं।
विधायक ने कहा कि बिना जन भावनाओं का आदर किये मायावती सरकार में इस तरह की पहल की गई। इससे चंदौली के लोग सहमत नहीं है। चंदौली जिले के लोग काशी से अलग होने के कारण निराशा हैं।
विधायक ने कहा कि चंदौली के 20 लाख लोग इस बात की बाट जोह रहे हैं कि जिस तरह प्रयागराज जिले में प्रयागराज गंगापार और प्रयागराज जमुनापार हुआ करता है। इस तरह से चंदौली जिले का नाम बदल जाए और चंदौली की जगह इसे वाराणसी गंगापार कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *