November 23, 2024
72

सोनभद्र। सदर कोतवाली परिसर में गुरुवार को डीजे व्यवसाईयों के साथ की गई बैठक बैठक में होली पर्व पर अनावश्यक डीजे बजाकर आम जनमानस को ना परेशान करने की दी गई जानकारी। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देशानुसार कोतवाली सर्कल के सभी डीजे व्यवसाययों को एकत्रित कर आगामी होली पर्व को देखते हुए चट्टी चौराहे व अन्य होलिका स्थल पर अनावश्यक डीजे फुल वॉल्यूम में बजाते हुए आसपास लोगों को डिस्टर्ब ना करने व संवेदनशील जगहों पर एकत्रित भीड़ के साथ हद न मचाने की की गई अपील। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि, सभी हल्का पर भारी हो वह कस्बा चौकी पर भारी को गणेश दिशा निर्देश दिए गए हैं कि संवेदनशील जगहों पर अनावश्यक भीड़ न एकत्रित हो, नाही अनावश्यक डीजे बजाकर लोगों के बीच भ्रामकता फैलाने का कार्य किया जाए। अमन चैन के साथ भाईचारे को देखते हुए शांतिपूर्वक होली का पर्व आपस में मिलजुल कर मनाने का कार्य करें जिससे कि किसी को किसी प्रकार से कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अनावश्यक डीजे बजाने वाले अथवा संवेदनशील जगहों पर भ्रामकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एस आई राम अवतार सिंह, एस आई अशोक सिंह यादव, एस आई रूपेश कुमार सिंह, एस आई राजेश यादव, एस आई संजय सिंह, डीजे ब्यवसाई रघुवर , सूरज विश्वकर्मा, रविंद्र गुप्ता, विशाल जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *