November 6, 2024
4

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज तहसील अंतर्गत कोठवल कलां में बुधवार की दोपहर ट्रांसफर में तकनीकी खराबी के चलते चिन्गारी निकलने लगी जिससे कई किसानो कि गेहू की फ़सल जलकर खाक हो गई रामराज, इसराइल, बाकर अली, राजकुमार उर्फ़ भूरे आदि की बीस बीघे से अधिक गेंहू की फ़सल का नुकसान हुआ। अग्निकांड की एक और घटना नगर पंचायत कैसरगंज के ऐनी हतिन्सी में हुई जंहा गेहूँ के खेत में लगी आग से कई बीघा गेहूँ की फ़सल जलकर राख हो गयी। ग्रामीण फायर बिग्रेड स्टेशन को देने के लिए काल करते रहे लेकिन फोन नही लगा। ग्रामीणों की सूझ बूझ से आग पर काबू पाया जा सका। सभासद मो आकिफ ने लेखपाल के साथ किसानो की खेत मे हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *