October 8, 2024

भदोही। बुधवार को थाना औराई में पीड़िता द्वारा सूचना दिया गया कि आरोपी युवक द्वारा उनके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया व धमकी दिया गया है। सूचना पर तत्समय ही आरोपी युवक के विरुद्ध मु0अ0सं0-83/2024 धारा-376,506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बंधित अपराध में त्वरित कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने व धमकी देने के आरोपी गोविंद सरोज पुत्र राजेंद्र प्रसाद सरोज निवासी ग्राम समधा (रौरी) थाना औराई जनपद भदोही को आज दिनांक-17.04.2024 को उगापुर नहर के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया। पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन व मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को शीघ्र ही दंडित कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *