ललितपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने उपायुक्त स्वत रोजगार सभागार में स्थापित सी-विजिल व शिकायत कन्ट्रोल रुम एवं निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा विकासभवन सभागार में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभाग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कन्ट्रोल रुम के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों से वार्ता कर निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रुम में प्राप्त होने वाली प्रत्येक कॉल का समय व तिथि रजिस्टर में अनिवार्य रुप से अंकित किया जाए, साथ ही प्रश्न करने वाले व्यक्ति को पूरी शालीनता एवं समयबद्ध तरीके से सही जानकारी देकर संतुष्ठ करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सम्बंधी सभी सूचनाओं का अपने पास रिकॉर्ड रखें ताकि लोगों को समय से सही व स्पष्ट जानकारी मिल सके। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
मौके पर बताया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत उपायुक्त स्वतः रोजगार कार्यालय में स्थापित सी-विजिल टोल फ्री नम्बर 1950 तथा शिकायत कन्ट्रोल नम्बर 05176-277860 रुम पर निर्वाचन सम्बंधी समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। निर्वाचन कन्ट्रोल रुम हेतु अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव (मो.न.-7752837360) को नोडल एवं शिकायत एवं सी-विजिल हेतु निदेशक, डीआरडीए एके सिंह (मो.नं.9454464961) को नोडल बनाया गया है।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अब तक की गई तैयारियों एवं आयोग को भेजी जाने वाली सूचनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिदिन जो सूचनाएं मांगी जा रही हैं, उनकी चैकलिस्ट रखें तथा समय से सभी सूचनाओं का सम्प्रेषण कराना सुनिश्चित करें।
विकासभवन सभागार में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण सत्र में जिलाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हैण्डबुक का भलीभांति अध्ययन कर लें, प्रत्येक बिंदु को गंभीरता से समझ लें, आपको पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षित करना है, इसलिए आपका प्रशिक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं अन्य सामान्य गतिविधियों के बारे में यदि कोई शंका हो तो बार-बार प्रश्न कर उसे दूर करें और पूरी गंभीरता के साथ अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षण दें। प्रथम प्रशिक्षण में प्रयास करें कि जिन प्रश्नों का उत्तर आ रहा है वे पहले हल करें और जो चीजें नहीं आ रही हैं उन्हें प्रशिक्षण के दौरान ही क्लियर कर लें, द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान यह स्थिति न रहे।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्री अंकुर श्रीवास्तव, सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीडीओ केएन पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, एएसडीएम मोहसिना बानो,एएसडीएम सानिया, समस्त मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।