November 25, 2024
Photo - 2

नियामतपुर। जहां एक और बदलते समय के साथ लोग चकाचौंध की दुनिया में अपना महल अपना व्यापार स्थापित करना चाहते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने कर्तव्य के लिए एवं गरीब निर्धन तीमारदार लोगों की सेवा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रहकर उनकी सेवा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
ऐसे ही एक होनहार डॉक्टर जो शहरों की चकाचौंध से दूर सिर्फ ग्राम वासियों की सेवा करने के उद्देश्य से अपने सपनों का एक महल वही बनाया और इस महल में ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों के लिए अत्यधिक सुविधाओं से लैस सभी मानकों को पूरा करते हुए एक अस्पताल बनाया जिसमें 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा गरीब मरीज के लिए मुफ्त एंबुलेंस सुविधा और विश्वसनीय डॉक्टरों की टीम जिससे कि किसी भी मरीज को किसी भी समय सही उपचार दिया जाए आदि इन्ही सुविधाओं के साथ जनपद जालौन के महेवा ब्लाक के अंतर्गत नियामतपुर में कटियार हॉस्पिटल अपनी सेवाएं दे रहा है। इस दौरान डॉक्टर अनुज कटिहार ने बताया कि हमारे यहां 24 घंटे विश्वसनीय एवं योग्य डॉक्टरों की टीम द्वारा फ्री ओपीडी एवं इमरजेंसी की सुविधा मिल रही है, साथ ही 24 घंटे ऑपरेशन थिएटर की सुविधा, ऑपरेशन द्वारा बच्चा पैदा करने की विशेष सुविधा, नॉर्मल डिलीवरी की विशेष सुविधा, स्त्री एवं प्रसूति रोग से संबंधित इलाज की सुविधा, हर्निया, बच्चेदानी, पित्त की थैली, अपेंडिक्स, हाइड्रोसील के ऑपरेशन की विशेष सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा हमारे यहां अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सभी प्रकार की जांच करने की भी सुविधा उपलब्ध है। साथ ही अगर कोई गरीब मरीज जो की बिल्कुल असहाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *