”एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत ग्राम सिमरा शेखपुर में किया गया वृक्षारोपण

0 minutes, 0 seconds Read

नियामतपुर। जैसा की ज्ञात है कि जनपद में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव 2024 के तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक महा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति वन विभाग से निशुल्क पौधा लेकर अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पेड़ लगा सकता है। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया इसी अभियान के तहत आज दिन मंगलवार 2 जुलाई को जनपद जालौन के महेवा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सिमरा शेखपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरा शेखपुर में छायादार वृक्षों को लगाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मातावाती सहित जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुदामा चौहान, ग्राम प्रधान गजराज दोहरे, प्रधानाचार्य श्री रामावतार राठौर, वन दरोगा काशी प्रसाद प्रजापति, वनरक्षक पुनीत परमार, राजेंद्र दीक्षित, रेंज क्लर्क माता प्रसाद अनिल अवस्थी हरिश्चंद्र चिरंजी लाल मलखान फूल सिंह पाल विनोद कुमार आदि संभ्रांत लोग मौजूद आदि। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री रामावतार राठौर ने कहा कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो हमें ढृढ़ संकल्पित होकर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना होगा। साथ ही उसकी देखरेख भी ठीक उसी तरह करना होगा जिस तरह एक अभिभावक अपने बच्चों का करता है क्योंकि अगर पेड़ पौधे रहेंगे तो हमें शुद्ध वातावरण और सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन प्रकृति के द्वारा निशुल्क प्राप्त होती रहेगी इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे क्षेत्र में पेड़ पौधों को लगाने का एक लक्ष्य दिया गया है और जिसे हम लगभग पूरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज विद्यालय के प्रांगण में सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा पेड़ों को लगाया जा रहा है। इस दौरान आज लगभग 50 पेड़ों को अर्पित किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ों को लगाना ही हमारा उद्देश्य नहीं है बल्कि हमारा उद्देश्य यह है कि इस धरती को हरी भरी बनाए रखने एवं सभी जीव जंतुओं को शुद्ध हवा मिल सके। साथ ही हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि जो पेड़ पौधे लगाए गए हैं उनकी हम देखभाल करें जिससे आने वाले समय में इनसे हमें लाभ मिल सके।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *