September 8, 2024
Industry Trade Delegation Uttar Pradesh Registration submitted a memorandum addressed to the Union Finance Minister to the District Magistrate

Industry Trade Delegation Uttar Pradesh Registration submitted a memorandum addressed to the Union Finance Minister to the District Magistrate

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पंजीयन ने केन्द्रीय वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
आगामी बजट में व्यापारियों के लिए विभिन्न सुझावों को शामिल करने की मांग। मिर्जापुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पंजीयन मिर्जापुर इकाई ने आगामी बजट में व्यापारियों व उद्योगों के लिए विभिन्न सुझावों को शामिल करने से संबंधित केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पंजीयन की मिर्जापुर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने कहा की बढ़ती हुई महंगाई को ध्यान में रखकर नगद लेनदेन की सीमा बढ़ा कर एक लाख करने की मांग को आगामी बजट में शामिल करने के साथ साथ आयकर में छूट की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करनेआयकर व जीएसटी देने वाले व्यापारियों के परिवार के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य की मुफ्त व्यवस्था करने की मांग है।कहा की जीएसटी का सरलीकरण कर जीएसटी में दरों की विभिन्नताएं समाप्त की जाए। जीएसटी कि दरें 0, 5-12 तथा अधिकतम 18 रखी जाए तथा एक ट्रेड में सभी प्रकार के कारोबार पर एक ही दर रखी जाए। इससे व्यापार को सहूलियत होगी तथा सरलीकरण होने से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।प्रांतीय उपाध्यक्ष/नगर अध्यक्ष दीपचंद्र जैन ने कहा की दैनिक इस्तेमाल की चीज जेसे अनाज (गेहूं चावल दाल आटा) कपड़ा आदि से जीएसटी समाप्त किया जाए। 20 साल तक आयकर रिटर्न भरने वाले व्यापारियों को 40000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए। तथा नये घरेलू व कुटीर उद्योगों को 10 साल तक जीएसटी व इनकम टैक्स से छूट दी जाये।आयकर दाता व्यापारी की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का बीमा दिया जाएl इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला युवा अध्यक्ष आयुष सिंह,आलोक जायसवाल,कृष्ण कुमार जायसवाल,भानुप्रताप जैन, संजय चौरसिया,राहुल चौरसिया,अनुज दुबे,राजेंद्र कुमार जैन,प्रियंका जैन आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *