October 30, 2024
10

नगर पंचायत रसूलाबाद के वार्ड रहीम नगर में कई दिनों से हो रहा खलियान की भूमि पर अवैध निर्माण जो की अब RCC खम्वो तक पहुंच गया है लेकिन आज तक प्रशासन का कोई भी कर्मचारी ना तो काम बंद करा पाया और न ही मौके पर पहुंचा
जबकि एक दिन पहले रसूलाबाद नगर के राजस्व निरक्षक अधिकारी को फोन करके जानकारी दी गई थी अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है
इससे पता लगता है की या तो कब्जे पर निर्माण कार्य कराने वाला दबंग है या प्रशासन का कोई कर्मचारी मिला हुआ है
क्योंकि दिन रात निर्माण कार्य चलता रहता है किसी को भनक नहीं है यदि अगर कोई गरीब परिवार अपनी झोपड़ी रख रहा होता तो पूरा प्रशासन उसकी झोपड़ी को अबतक बोल्डोजर से धोस्त कर चुका होता
वही वार्ड के लोगो से पता चला है की वार्ड के एक आदमी ने खलियान की भूमि को उसी सख्स को बेची है जो वह पर अवैध निर्माण करा रहा है जो की वह खुद खलियान की भूमि पर अवैध निर्माण करके कब्जा किए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *