May 18, 2024

राजातालाब/-सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक राजातालाब सुमित्रा देवी के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम वांछित आरोपियों के/की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को उप निरीक्षक चौकी प्रभारी जक्खिनी मुनिशंकर वर्मा मय हमराह उप निरीक्षक राजेश सिंह,हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार,महिला कांस्टेबल सरिता,महिला कांस्टेबल सन्नो देवी के साथ चोरी व लूट सम्बन्धित दर्ज मुकदमे का विवेचना व माल मुलजिमान की तलाश व पतारसी सुरागरसी में रवाना होकर भवानीपुर तिराहे पर मौजूद था कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि कुछ लोग बहोरनपुर चौराहे के बगल में केसरी पान भण्डार के पास एक बोलेरो संख्या यूपी 65 बीएफ 1346 जिसमें कुछ महिलाएं भी बैठी है जो संदिग्ध लग रही है यदि जल्दी करे तो मिल सकती है हम सूचना पर विश्वास करके सूचना से हमराही कर्मचारीगणो को अवगत कराते हुए मय मुखबिर के द्वारा बताये गय सूचना पर विश्वास करके मय फोर्स व मुखबिर के भवानीपुर तिराहे से रवाना होकर बहोरनपुर चौराहे से कुछ दूर पहले ही पहुचा मुखबिर दूर से इशारा करके बताया कि खड़ी बोलेरो संख्या यूपी 65 बीएफ 1346 वहीं जो रोड के किनारे खड़ी है वहीं है बताकर मुखबिर वापस चला गया,हम लोग किनारे छुप छुप कर खड़ी बुलोरो के पास जैसे ही पहुचे कि हम पुलिस वालो को देखकर गाड़ी में बैठी महिलाए सकपका गयी गाडी से उत्तर कर भागने का प्रयास किया कि महिला आरक्षी गण की मदद से दोनों महिलाओं को पकड़ लिया गया।पकड़ी गयी महिलाओं में बुलोरो चालक के बारे में पूछा गया तो बता रही है कि बाहर बाजार में गये हैं जिसका काफी तलास किया गया नही मिला जिसका नाम पता पूछने पर नहीं बता सकी।पकड़ी गयी महिलाओं से उनका नाम पता पूछा गया तो टाल मटोल करने लगी महिला आरक्षियों की मदद से हिकमत अमली से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो एक ने अपना नाम नजमा पत्नी कलाम निवासिनी रौजा रसूलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र करीब 40 वर्ष जिसके पास से एक मंगल सूत्र व दो छोटा लाकेट व गुरिया व तेरह सौ रुपये नगद जिसमे पाँच सौ रुपये की दो नोट व सौ रुपये की तीन नोट बरामद हुआ।दूसरे ने अपना नाम हजरून पत्नी मुमताज निवासिनी नायक डीह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र 45 वर्ष बताया जिसके पास से तेरह सौ रुपये नगद जिसमे पाँच रुपये की दो नोट,दो सौ रुपया की एक नोट व सौ रुपये की एक नोट बरामद हुआ जिनसे बरामद मंगलसूत्र के बारे में पूछने पर इधर उधर की बात करते हुए टाल मटोल करने लगी कड़ाई से पूछताछ करने पर बता रही है कि साहब हम लोग दो दिन पहले ग्राम धानापुर में एक घर में किन्नर बनकर नेग मांगने गयी थी जहां पर कही की तुम्हारा बच्चा पैदा हुआ है दान में मुझे पैसा व गहना दे दो तो हम लोग तुम्हारे बच्चे को दुआ दुगी नहीं तो बदूआ देकर चली जाऊगी जिसमे तुम्हारा बच्चा मर जायेगा जहा पर पाँच सौ रूपया नगद मिला था और कुछ नही दिया तो उसके घर में घुसकर आलमारी से एक चैन हम लोग चुरा कर गाड़ी से भाग लिये थे फिर पिछले दिन ग्राम भवानीपुर में एक घर पर मांगने गयी जहां पर गृह प्रवेश हुआ था तो वहां पर पाँच सौ रुपये नगद मिला था और मांगने पर कुछ नही दिया तो उसके गले में पहने मंगल सूत्र छीन कर हम लोग बुलेरो गाड़ी से भाग गये थे।चोरी किये गये चैन के बारे में पूछने पर बता रही है कि उसे हम लोग से बुलेरो बालक ने ले लिया था जिसके बदले में सोलह सौ रुपया नगद दिया था जिसमें से आठ सौ/आठ सौ/ रुपया हम दोनों ने बाट लिया था बरामद पैसा उसी का है।बीते दिनों नेहा कश्यप और एक अन्य ने चोरी व लूट की मुकदमा दर्ज कराया था।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राजातालाब सुमित्रा देवी,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय,चौकी प्रभारी जक्खिनी मुनिशंकर वर्मा,उप निरीक्षक राजेश सिंह,हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार,महिला कांस्टेबल सरिता,महिला कांस्टेबल सन्नो शामिल रही।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *