November 24, 2024
11

चांदपुर। हिन्दू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित एनडीए गठबंधन की जनसभा में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान और नगीना लोकसभा प्रत्याशी ओम कुमार के समर्थन में वोट और सपोर्ट का आहवान किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का हेलीपेड पर एनडीए गठबंधन के बिजनौर से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान, नगीना से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार, मंत्री अनिल कुमार, पूर्व सांसद मुंशी रामपाल, रालोद के क्षेत्रीय महामंत्री चौ० अजयवीर सिंह एड० सहित नेताओं ने स्वागत किया। जनसभा में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने राम राम से संबोधन की शुरुआत करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिजनौर वालों को तो कुश्ती का बहुत शौक है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में दो ही पहलवान हैं और दोनों ही पहलवानों ने आपस में हाथ मिला लिया है। अब इन दोनों पहलवानों की किस्मत की रखवाली आपको वोट और सपोर्ट देकर करनी है। उन्होंने कहा कि क्यों करनी है , इसके कई कारण है जैसे किसानों, गरीबों और आम जनता के लिए अपार संभावनाओं के रास्ते खुल रहे है। तथा किसान जानता है कि उसे अपनी फसल की रखवाली कैसे करनी है। जयंत चौधरी ने कहा कि छोटी छोटी जिम्मेदारियां निभाएं अगर आप घर- घर, मौहल्ले- मोहल्ले और गांव की जिम्मेदारी निभा लेंगे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प 400 पार को पुरा कर देंगे। उन्होंने दलित वोट को साधते हुए कहा कि विधायक अनिल कुमार को मंत्री बनाकर दलित समाज का सम्मान बढ़ाया हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वास से आपके प्रयास से मंत्री बने हैं। सरकारें बहुत आई लेकिन पहली बार भाजपा सरकार ने सोचा कि चौ० चरण सिंह का सम्मान होना चाहिये। भाजपा सरकार ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया हैं, जो 30 मार्च को दिया जायेगा। जयंत चौधरी ने कहा कि देश की बदलती हुई तस्वीर में आज भी चौधरी चरण सिंह के विचार प्रासंगिक और प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि रालोद दस साल विपक्ष में रहा, लेकिन भाजपा सरकार ने अच्छे काम बहुत किए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं नल चलाना है। और जितना नल चलेगा तो उतना ही कमल खिलेगा। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी वर्ग के लोगों को समान अधिकार मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपना बहुमूल्य वोट देकर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना है। तथा क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि बुजुर्गों का नाम खराब नहीं होने दूँगा और क्षेत्र के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। नगीना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का आभारी रहूँगा। जो लोकसभा प्रत्याशियों की पहली ही लिस्ट में गरीब के बेटे का नाम तीसरे नंबर पर था। उन्होंने कहा कि अब आप सब अपना आशीर्वाद देकर कामयाब बनाये। कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष तिलक राज सैनी, जिला महामंत्री सुरेश कुमार सैनी ने जयंत चौधरी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोबी की अध्यक्षता तथा रालोद जिलाध्यक्ष नागेंद्र पवार के संचालन में आयोजित जनसभा में पूर्व सांसद मुंशीराम पाल, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, विधायक अशोक राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, सुनील भराला, पूर्व विधायक सुखबीर चौधरी, प्रदेश सहकारी समिति के अध्यक्ष राणा प्रियंकर सिंह, डॉ० यशवीर सिंह, डॉ० नीरज चौधरी, अशोक चौधरी, ब्रजवीर सिंह, महावीर सिंह, राहुल चौधरी, आशु राणा, रालोद क्षेत्रीय महामंत्री चौ०जयवीर सिंह एड०, चौ० रणवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री अजीत राठी, डॉ० बीरबल सिंह, पूर्व डीएसपी रमनपाल सिंह, धामपुर नगरपालिका अध्यक्ष रवि चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल, अली अदनान, तारिक अली, भाजपा नेता इंजी० कवीश राणा, सुरेंद्र निंदना, चंद्रपाल सिंह नेताजी, वीरेंद्र चौधरी, रवि धारीवाल, पूर्व विधायक कमलेश सैनी, मनीषा अहलावत, आशु राणा, पूनम चौधरी, मनोज हिटलर, सुनील चौधरी, एड० मनोज कुमार गुर्जर एवं डॉ० यतींद्र कटारिया सहित एनडीए हजारों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *