May 8, 2024

बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्‍वावधान में आज दिनांक 29.03.2024 को बरेका राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्‍यक्षता श्री बासुदेव पांडा, महाप्रबंधक, बरेका ने की। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सामने दुनिया की आधुनिकतम तकनीक के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की चुनौती है, तो दूसरी ओर अपने प्राचीन ज्ञान को संरक्षित करते हुए उसे आधुनिक जीवन के अनुकूल बनाने की चुनौती भी। इस चुनौती का सामना भारतीय भाषाओं को अपनाकर ही किया जा सकता है। आत्‍म निर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए राजभाषा हिंदी में मौलिक चिंतन एवं लेखन करना होगा। तकनीकी ज्ञान का आम जनता में प्रसार हिंदी के माध्‍यम से ही संभव है। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को अनुवाद पर निर्भरता कम कर हिंदी में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने ई-पत्रिका “बरेका दर्पण” का लोकार्पण किया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्‍यक्षों एवं अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित हिंदी की प्रगति रपट पर चर्चा की गई एवं अपने विचार प्रस्‍तुत किए गये। इस अवसर पर सर्वश्री रजनीश गुप्‍ता, प्रमुख मुख्‍य सामग्री प्रबंधक, विनोद बम्‍पाल, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर, जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी, डॉ देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नीरज जैन, मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर,सर्विस इंजीनियरिंग एवं अन्‍य विभागाध्‍यक्ष उपस्थित थे। इसके पूर्व उपस्थित अधिकारियों का स्‍वागत करते हुए श्री त्रिलोक कोठारी, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी ने बरेका में हो रहे हिंदी के प्रयोग और प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्‍मक प्रयासों से अवगत कराया। बैठक का संचालन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *