October 8, 2024

गढमुक्तेश्वर देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल 2024 /-2025 सत्र के प्रारंभ के लिए स्कूल प्रंगाण में हवन का आयोजन किया हवन में स्कूल के छात्र छात्राओं शिक्षकों ने भाग लेकर हवन में आहुतियां दी ओर कक्षाओं में नया दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के चंदन का तिलक कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व वर्षों शिक्षा का उच्च स्थर बढ़ता रहेगा खेल कूद , एनसीसी, जूडों अकादमी की भी सुविधा भी उच्च स्थर की रहेगी है! कक्षा नर्सरी में अव्याष 89 प्रतिशत, , कक्षा एलकेजी में सिया सिहं 97 प्रतिशत, कक्षा यूकेजी में अलयना 97.7 प्रतिशत, कक्षा एक में अलिषा 99 प्रतिशत, कक्षा दो में सौम्या 98 प्रतिशत, कक्षा तीन में राफिया खान 94.25 प्रतिशत, कक्षा तीन में 94.25 प्रतिशत, कक्षा चार में यषवर्धन चौहान 96.7 प्रतिशत, कक्षा पांच में चित्राखी 95.76 प्रतिशत, कक्षा छह में कुटविंदर 98.40 प्रतिशत, कक्षा सात में मेधावी 96 प्रतिशत, कक्षा आठ में सिद्धि 98.78 प्रतिशत, कक्षा नौ में कृतिका चौहान 98.40 प्रतिषत, कक्षा ग्यारह में यतिका गर्ग 96.15 प्रतिशत अंक प्राप्त कर। इस मौके पर स्कूल प्रंबधक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य मंजु चौधरी, उपप्रधनाचार्य युधिष्ठिर सिंह यादव सिंह यादव, स्कूल कॉडिनेटर, योगेन्द्र सिहं, अबदुल रउफ, कॉडिनेटर राहुल चौधरी, कॉडिनेटर कविता चौधरी, डाक्टर दीपक शर्मा, अशोक चौधरी, ब्रजसिह, सुधीर कुमार, संजय चौहान सैकड़ों स्टापगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *