November 6, 2024
IMG-20240308-WA0216

उतरौला( बलरामपुर)/शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में भक्तो ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जलाभिषेक किया। स्थानीय दुख: हरण नाथ मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर, पंचवटी राधा कृष्ण मंदिर, गैड़ास बुजुर्ग के ग्राम सहियापुर स्थिति बौराहे बाबा मंदिर में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पर लंगर का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाकों में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। लोगों की भीड़ को देखते हुए शिव मंदिरों के आसपास पुलिस के जवान तैनात रहे।
शुक्रवार की सुबह चार बजे से ही शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह दस बजे तक शहर के मेन रोड स्थित दुखहरण नाथ के शिव मंदिर में महिला व पुरुषों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान पूजा को पहुंचे महिला व पुरुष हर-हर महादेव तथा जय भोले शंकर का जयकारा लगाते रहे। जलाभिषेक को लोगों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु बेलपत्र, धतूर, भांग, बेर, अक्षत, धूप, दूध तथा जल से पूजा अर्चना करने में जुटे रहे। महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर के आसपास दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी सजा रखी थी। दुखहरण नाथ मंदिर के महंत मयंक गिरी व बौराहे दास मंदिर के मुख्य पुजारी गुलाब गिरी ने बताया कि सुबह में वैदिक मंत्रोच्चार से जलाभिषेक और पूजा आरती का दौर शुरू हुआ। जो पूरे दिन जारी रहा। इस दौरान भगवान शिव के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा। शिवालयों पर महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ पूरे दिन लगी रही। विदित हो की हर साल की भांति इस साल भी मंदिर परिसर को पुरी तरह से सजाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *