कानपुर देहात नगर पंचायत रसूलाबाद के वार्ड विकास नगर मदरसा अरबिया वारसी में हाफिज अकरम सिद्दीकी ने रमजान की २१ वी शब को तरावीह मुकम्मल होते ही मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ की। अल्लाह तू ही पालन हार है। तू ही हम सब गुनहगारों को वक्सने वाला है। हम मे जो बीमार है उन्हें शिफा अता फरमा। जो रोजी से परेशान है उन्हें रिजके हलाल आता कर। जो नमाज़ नही पढ़ पा रहे हैं उन्हें पजगाना नमाज पढ़ने की तौफीक अता फरमा। हमे नेक बना दे हम गुनाहों में डूबे हैं लेकिन गफुरुर्र रहीम है हमें माफ कर दे। ऐ अल्लाह हम सियाकार है बदकार हैं लेकिन तेरे हबीब की उम्मत में है लेकिन तू अपने हबीब के सदके में मुझे माफ कर दो। लोगों ने परबरदिगार की बारगाह में रो-रो कर दुआएं मांगी ।
वही मौलाना नायाब खान अजहरी ने कहा अल्लाह का बहुत बड़ा एहसान है और करम है जो हम लोग उम्मते मोहम्मदिया में पैदा हुए और हम लोगों को इतना प्यारा महीना रहमत, बरकत और मगफिरत वाला महीना मिला जिसमें अल्लाह ने बेशुमार रहमत नाजिल की। वही हाफिज कारी मोहम्मद अली चतुर्वेदी ने कहा कि इस महीने में कसरत से नमाज़ पढ़े रोजा रखे कुरान की तिलावत करें और कहा यह महीना हमें सब्र सिखाता है तो वही तकवा और परहेज गारी का दर्स देता है ताकि हम मुतक्की बन जाए और हम सच्चों में शुमार हो जाए । वही मौलाना मुर्शलीन झारखंड वालों ने कहा कुरान हमारे जरिये निजात है और कुरान हमें जीने का सलीका सिखाता है कुरान हमें सब्र और सीधा रास्ता दिखता है कुरान मुकम्मल जिंदगी का आईना दिखाता है इसके लिए कुरान पढ़ो और समझो। सीखो और सिखाओ इसे पढ़ने से जिंदगी कामयाब होती नजर आएगी
इस दौरान लोगों ने हाफिज कुरान अकरम सिद्दीकी को फूल माला व गले लगाकर मुबारकबाद दी वहीं तबर्रुक का इंतजाम वसीम अहमद वारसी द्वारा कराया गया इस मौके पर मौलाना नयाब हाजरी मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना मुर्शलीन झारखंड वाले . मो अली चतुर्वेदी . हाफिज मुईन अहमद हाफिज मुंशद , हाफिज शाहिद हाफिज रशीद हाफिज नदीम हाफिज इस्राइल, आदर्श राइस मिल मालिक महफूज खान,JS और JK हैस्पिटल के मालिक राजू खान , आंखो के अस्पताल के मालिक मारूफ खान, अता वारिस,युवा बीजेपी नेता आमिर सिद्दीकी, अतहर खान भुट्टू , सोनू खान , SP नेता नसीम वारसी, गजाली पठान,आसिफ पठान,समीर अली लाल महम्मद लाल मोहम्मद ,राजी मोहम्मद सोहेल वारसी , सरताज असरफ आदि लोग मौजूद