October 8, 2024

पलवल। तीसरी बार हैट्रिक बनाने लोकसभा चुनावी मैदान में उतरे केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में आगामी 6 अप्रैल को औरंगाबाद में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र सिंह जी जान से जुटे हुए हैं। भाजपा नेता हरेंद्र सिंह रामरतन पलवल जिले की विधानसभाओं के ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में सम्मान समारोह आयोजित कर जनता जनार्दन को रैली में भारी संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।
भाजपा नेता हरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल खट्टर आगामी 6 अप्रैल को होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि यह रैली जिले की सबसे बड़ी सफल रैली होगी। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इस चुनाव में भी भारी मतों से जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सम्मान समारोह में भारी भीड़ जुट रही है। मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास के तहत केन्द्रीय मंत्री द्वारा कराए गए हुए विकास कार्यों को जनता सरहाना कर रहे हैं। मोदी सरकार की गारंटी पर क्षेत्र के लोग भरोसा जताया है। उन्होंने बताया कि भाजपा कि पूरी टीम इस रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि गांव बांसवा, बेढ़ा, गोढोता, बंचारी, गढ़ी पट्टी, सौंदहद, औरंगाबाद मितरोल, खटैला सराय, गुदराना, दीघोट, पिंगोड आदि दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर कर लोगों को रैली के लिए आमंत्रित किया गया है। लोग रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *