May 9, 2024

उतरौला (बलरामपुर)/श्री बालाजी महाराज सेवा समिति उतरौला द्वारा नगर के खाकीदास मंदिर से बाला जी की भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई। जय श्री राम, बालाजी महाराज की जय, प्रेतराज सरकार की जय, भैरव जी की जय, की जयकारों के बीच रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम व श्री बालाजी महाराज की फोटो से सुसज्जित शोभायात्रा मंदिर परिसर से गोंडा मोड़ से अंबेडकर चौराहा व श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से मुख्य बाजार के रास्ते पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुई। भव्य शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रीबालाजी महाराज का ध्वज राम-हनुमान के बड़े-बड़े भगवा ध्वज लिए नवयुवक और महिलाएं पूरी शोभायात्रा में नगर भ्रमण करती रहीं। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रविवार दोपहर में श्रीराम चरित मानस पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सोमवार को दुर्गा सप्तशती पाठ रामचरित मानस पाठ व हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा। मंगलवार को पूर्णाहुति व सवामनी हवन भंडारा और रात्रि जागरण आयोजित होगा। बुधवार की भोर चार बजे महाआरती छप्पन भोग प्रसाद वितरण किया जायेगा। शोभायात्रा में महंत मयंक गिरी, नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि अनूपचंद गुप्ता, लक्ष्मी रतन गुप्ता,अमित गुप्ता ,विनय कुमार,फणीन्द्र गुप्ता, श्री बालाजी सेवा समिति अध्यक्ष संतोष कसौधन, श्रवण कुमार सोनी, आशीष कसौधन, सन्तोष सोनी, रवि सोनी अमित गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता, उमानंद गुप्ता, राजेंद्र सैनी, शुभम चौरसिया, विजय पाल सहित बड़ी संख्या में बाला जी भक्त श्रद्धालु शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान शोभायात्रा में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *