मदारपुर में मां वीणा वादनी का पट पूर्व प्रधान ने खोला, गांव के नर नारियों ने किया दर्शन

0 minutes, 0 seconds Read

गाजीपुर । ग्राम पंचायत हरधना व्लाक मनिहारी के मदारपुर गांव में युवक मंगल दल के तत्वावधान में मां वीणा वादनी का पट खुला, लोगों ने धुम धाम से दर्शन पूजन अर्चन करना शुरू कर दिया,यह पर्व माघ के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को मनाया जाता है,जब पर्व ज्ञान विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है शास्त्र के अनुसार इसी दिन मां वीणा वादनी का जन्म हुआ था,मठ मंदिर और स्कूलो में वीणा वादनी की पूजा अर्चना की जाती है,इस पर्व पर नदियों में स्नान दान की भी परम्परा है बसंत पंचमी के पावन पर्व पर जनपद गाजीपुर के शिक्षण संस्थान, ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा किया जाता है, उक्त अवसर पर गांव के पूर्व प्रधान रमेश यादव,महा ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव,महा ग्रापए प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम, समिति के मनोज यादव जितेंद्र यादव ,अध्यक्ष विजय यादव भीम , उपाध्यक्ष प्रमोद यादव पम्मू , कोषाध्यक्ष अमित यादव कल्लू , संगठन मंत्री अजीत यादव लालू , निर्देशक पवन यादव व गोलू यादव पांडाल व्यवस्थापक सुशील प्रजापति कार्यकर्ता प्रतीक यादव प्रांजल यादव विशाल यादव , वीरू यादव आदित्य यादव गौरी शंकर यादव प्रदुम्न यादव,प्रदीप यादव, रामलखन यादव, शिवमुनि यादव मुन्नी, अभिषेक चौहान,विवेक चौहान , शिवमूरत यादव फौजदार यादव आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *