शिकारपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्सौन में कक्षा 8 के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंचार्ज प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश गौतम एवं समस्त स्टाफ तथा कक्षा 6 व 7 के बच्चों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान एआरपी शिकारपुर डॉ मनमोहन रोहिला मुख्य अतिथि तथा एआरपी प्रियंका रोहिला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ इनके द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा उनका माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अचिरा पालीवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों के द्वारा कक्षा 8 के समस्त विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर एवं उपहार देकर विधिवत विदाई दी गई। वर्ष भर के मूल्यांकन के आधार पर विद्यालय के पांच सर्वश्रेष्ठ बच्चे कनक, क्षमा , गीता, तरुण कुमार तथा शनि को विशेष पुरस्कार दिया गया। एआरपी शिकारपुर डॉ मनमोहन एवं प्रियंका रोहिला के द्वारा बालिका वर्ग में कनक को मिस फेयरवेल तथा बालक वर्ग में तरुण को मिस्टर फेयरवेल चुना गया तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया। डॉ मनमोहन ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रियंका रोहिला ने बताया कि सभी बच्चों को आगे भी विशेषत: बेटियों को आगे भी अपनी पढ़ाई को जारी रखना है तथा जीवन में कामयाबी हासिल करनी है।कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश गौतम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान रजनी सिंह, मीनाक्षी गोयल,सादिया गाज़ी,संतोष कुमार तथा सक्रिय विद्यार्थियों का सहयोग रहा।