October 3, 2024

हापुड़
।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष रूप से करने के लिए मतदान उपरांत मतदान टोली को वापस संग्रह केंद्र तक लाने का उत्तरदायित्व आपका ही है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि मतदान स्थल पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए मजिस्ट्रेट मतदेय स्थल का भ्रमण करके चेक लिस्ट से मिलान कर ले। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे की किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी का कार्यालय मतदान केंद्र की सीमा से 200 मीटर के दायरे से बाहर ही हो। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट राजनीतिक दल तथा मीडिया कर्मियों से संवाद तंत्र स्थापित करने के लिया अधिकृत नही है इसके लिया केवल आरओ तथा एआरओ अधिकृत है।
उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को जो वाहन प्राप्त हैं उसमें यह देख ले की जीपीएस ट्रैकिंग तथा मोबाइल एप आधारित ट्रैकिंग सिस्टम की सुविधा हर हालत में उपलब्ध हो। यह भी सुनिश्चित किया जाए की चुनाव से संबंधित सामग्री निर्धारित मतदान केदो पर पूर्ण सुरक्षा बलों के साथ पहुंच जाए। सीडीओ ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित मतदान केन्द्रों पर माक पोल निर्धारित अवधि में करना सुनिश्चित करेंगे तथा मतदान शुरू होने की रिपोर्ट संबंधित रिटर्निग अफसर को तत्काल उपलब्ध कराएंगे। साथ ही मतदान का प्रतिशत की रिपोर्ट संबंधित रिटर्निग ऑफिसर को निरंतर अवधि में उपलब्ध कराएंगे। उन्होने कहा की यह भी सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी को ठीक से भरे तथा नियमानुसार सील किया जाए। यदि किसी स्थान पर ईवीएम तथा वीवीपैट बदलने के लिए आवश्यकता पड़ती है तो निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही बदला जाए।
सीडीओ ने कहा कि मतदान निर्धारित समय के अंदर ही कराया जाना है उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि तक मतदाताओं की लाइन लगी है तो मतदाताओं को टोकन देकर के मतदान पूर्ण कराएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान तब तक नहीं बंद किया जाए जब तक की मतदान समाप्ति से पूर्व मतदान केंद्र पर उपस्थित समस्त मतदाता अपना मत ना डाल दें। इसके अलावा मतदान बंद करने के लिए पीठासीन अधिकारी अंतिम मतदाता के मतदान करने के बाद कंट्रोल यूनिट पर क्लोज बटन दबाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *