November 6, 2024
28

धामपुर। अति पिछड़ा वर्ग संगठन ने आजाद समाज पार्टी को समर्थन देकर आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद का चुनाव लड़ाने की घोषणा की। अति पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष एड० तेजपाल सिंह सैनी ने प्रेस वार्ता में कहा कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एड० चंद्रशेखर आजाद ने अति पिछड़ा वर्ग संगठन की भावनाओं को जाना तथा श्री आजाद ने संगठन को सम्मान देने का आश्वासन दिया है। इसलिए संगठन ने सर्वसम्मति से आजाद समाज पार्टी का समर्थन करने का निर्णय लिया है। प्रेस वार्ता के समय आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी सहित अति पिछड़ा वर्ग संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह प्रजापति, सचिव राजीव कुमार, दिनेश कुमार सैनी एवं एड० मोहम्मद अहसान आदि मुख्य रुप से उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *