ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति, ललितपुर (रजि.) की तरफ से मनीष जैन ने पांचवीं बार और राष्ट्रीय रजक महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार रजक उर्फ नीलू ने किया पहली बार महिला मरीज को रक्तदान। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि
आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती है रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती है वक्त का हर समय और वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है। जाना चाहते हो अगर किसी के दिल में तो एक ही रास्ता है वह है रक्तदान करके। आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा। किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करने का सौभाग्य बहुत ही कम लोगों को मिलता है इसी क्रम में जय अम्बे रक्तदान समिति, ललितपुर (रजि.) की तरफ से सराहनीय कार्य किया गया। जिला चिकित्सालय ललितपुर में भर्ती महिला मरीज नीतू जिनका हीमोग्लोबिन 4 ग्राम था डॉक्टर ने उन्हें दो यूनिट फ्रेश ब्लड चढ़वाने के लिये कहा। मरीज के परिवारजनों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया लेकिन किसी का भी ब्लड ग्रुप मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला जिससे वह काफी परेशान हो रहे थे जब मरीज के परिजनों ने जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के सदस्यों से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया और बताया कि हमारे मरीज को दो यूनिट ए पॉजिटिव ताजे ब्लड की आवश्यकता है हमने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया लेकिन हमारा ब्लड ग्रुप हमारे मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला हमने काफी प्रयास किया लेकिन हमें कहीं से ए पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पाई। समिति के सदस्यों ने दो यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड के लिए मनीष जैन और राष्ट्रीय रजक महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार रजक उर्फ नीलू से संपर्क किया और संपर्क करने के कुछ ही समय में दोनों रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक पहुंच कर उक्त महिला मरीज के लिये अपना ए पोजिटिव रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। और कहा है हम कितना भी पुण्य का कार्य कर ले लेकिन रक्तदान से बढ़कर इस संसार का और कोई पुण्य का कार्य नहीं है क्योंकि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिसकी वजह से हम किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं। मनीष जैन समिति की तरफ से इससे पहले भी पूर्व में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर चुके है। और समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। दोनों रक्तदाताओं ने रक्तदान करते समय कहा कि हम हर व्यक्ति की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, कन्हैयालाल रजक, चन्दन सिंह अहिरवार, सुमित चौबे, बलराम राज, राम गुलाम श्रीवास, महेश प्रसाद श्रीवास, कमलेश, रवि, ममता जैन आदि मौजूद रहे।