डीएम व एसपी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के विषय में जागरूक करने हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उरई। जनपद के सभी तहसीलों, प्रमुख बाजार, नगर एवं गांव में प्रचार वाहन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रचार वाहन को जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा और एडीएम संजय कुमार के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह वैन अगले एक माह तक सदर तहसील उरई, कालपी, कोंच, जालौन और माधौगढ़ में संचालित होगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान करने एवं उसका परिणाम जानने के लिए वीडियो संचालित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया राष्ट्रीय मतदाता के दिवस के दिन आज से अगले एक महीने तक जनपद के सभी तहसीलों प्रमुख बाजार नगर एवं गांव में प्रचार वाहन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में जागरूकता लाने के लिए यह वाहन प्रचार प्रसार करेगा को, वैन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान करने एवं उसका परिणाम जानने के लिए वीडियो संचालित कर जागरूक किया जाएगा।