May 19, 2024
Important role of new voters in strengthening democracy: Union Minister of State

Important role of new voters in strengthening democracy: Union Minister of State

लोकतंत्र को मजबूत करने में नये मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका : केंद्रीय राज्यमंत्री
कोंच। केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा है कि आवश्यक रूप से मतदान करके नव मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह बात उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान पीएम मोदी के लाइव संबोधन को भी एलईडी के माध्यम से सुना गया। नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में शामिल नगर के तमाम विद्यालयों के छात्र छात्राओं और हाल ही में नए मतदाता बने युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करना देश के हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनकर विकासपरक सरकार तभी बनाई जा सकती है जब प्रत्येक वयस्क मतदाता चुनाव में अपना मत दे। उन्होंने कहा कि बगैर किसी लालच और प्रलोभन में आए चुनावी पर्व में अपनी हिस्सेदारी बनाएं। पालिकाध्यक्ष ने भी नव मतदाताओं से अपने वोट की कीमत पहचानकर विश्व के सबसे बड़े भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में नव मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। भाजयुमो नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सर्वेश निरंजन, नदीगांव मंडल अध्यक्ष अनुराग खरे, वीरेंद्र चमरसेना, अनिल अग्रवाल दतिया वाले, अभिमन्यु सिंह, एनडी जोशी, सतीश सिंह, बादाम कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, महेंद्र सोनी, ओपी कुशवाहा, मुकेश राठौर, शिवसिंह, अनिल वर्मा, गौरव तिवारी, बाबूराम पाल, अजय बाथम, राहुल बाबू अग्रवाल, विकास पटेल, सौरभ पुरवार, ऋषि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *