Administration is fully alert regarding Republic Day, will keep an eye on every nook and corner: Dr. Devendra Pachauri
Administration is fully alert regarding Republic Day, will keep an eye on every nook and corneAdministration is fully alert regarding Republic Day, will keep an eye on every nook and corner: Dr. Devendra Pachaurir: Dr. Devendra Pachauri

गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क, चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर : डॉ० देवेंद्र पचौरी

0 minutes, 0 seconds Read

गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क, चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर : डॉ० देवेंद्र पचौरी
कालपी। गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिसके चलते संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर निगरानी बढ़ा कर ऐसा कोई भी कार्य न करने की नसीहत दी जा रही है जिससें माहौल खराब होने की सम्भावना हो। भले ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो गया हो पर प्रशासन अभी भी सतर्क है। सूत्रों की माने तो शासन को आशंका है कि अराजकतत्व गणतंत्र दिवस पर माहौल खराब कर सकते हैं जिसके चलते शासन ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को मैसेज भेजकर अपने अपने क्षेत्रों में शान्ति बनाये रखने के निर्देश दिये है। इसी के चलते गुरूवार को नगर के संवेदनशील क्षेत्रों दमदमा हरीगँज, मुन्ना फुलपावर चौराहा, बड़ा बाजार सहित कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक डॉ० देवेन्द्र पचौरी के अनुसार शासन ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ शासन की नीति के मुताबिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के अनुसार अराजक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही किसी भी व्यक्ति ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो कडी कार्यवाही की जायेगी।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *