May 7, 2024
District level meeting of industry brothers and business brothers was held in the Collectorate auditorium regarding the solution to the problems.

District level meeting of industry brothers and business brothers was held in the Collectorate auditorium regarding the solution to the problems.

समस्याओं के निजात के बाबत कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु व्यापार बंधु की हुई जिला स्तरीय बैठक

व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित, जीएसटी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार को नामित ज्ञापन राज्य कर अधिकारी सोनभद्र को सौंपा।

सोनभद्र। उधोग बन्धु व्यापार बन्धु की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि, जी एस टी में व्यापारियों को हो रही समस्या व विभाग के द्वारा लिपिक त्रुटि के कारण पेनाल्टी लगाना, गाड़ी सीज करना, नगर पालिका क्षेत्र उरमौरा में नो एन्ट्री के कारण खड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही, छोटे मझोले व्यापारी जिनका टर्न ओवर सालाना 40 लाख से कम है, व्यापारी जी एस टी के दायरे से बाहर है, विभाग में रजिस्टेशन नही है ऐसे व्यापारियों का बैको में करेन्ट खाते नही है मजबूरन बचत खाते से लेन देन करना पड़ता है, ऐसे व्यापारियों के बैको में करेन्ट खाते खोले जाय। बाल श्रम उन्मूलन के लिए बनी टीम केवल व्यापारीयों को टारगेट कर जबरन मुकदमा दर्ज करने मे तल्लीन है जबकि, जनपद में बडी संख्या में लड़कियों नौवजवानों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। इस पर विभाग व टीम का ध्यान नही है। जी एस टी आयुक्त उ प्र सरकार को व्यापारियों की समस्याओं से सम्बन्धी ज्ञापन राज्य कर अधिकारी सोनभद्र को सौपा गया। बैठक में जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिंह चन्देल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, युवा जिला उपाध्यक्ष आन्नद गुप्ता आदि पदाधिकारी गण उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *